जनता की शिकायतों की जांच के लिए नैचोली (नौल्टा) तथा बरधार चमोगी स्थित होटल अजालिया मे पहुंचे तहसीलदार

Spread the love

नरेंद्र नगर, गजा:  टिहरी गढ़वाल नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के तहसील गजा मे जमीन सम्बंधी जनता की शिकायतों की जांच के लिए नैचोली (नौल्टा) तथा बरधार चमोगी स्थित होटल अजालिया मे पहुंचे, उनके साथ राजस्व उप निरीक्षक नैचोली श्रीमती पूजा राणा,व राजस्व उप निरीक्षक कुशला नंद उनियाल, अरविंद कुमार भी जांच के दौरान साथ रहे।

नौल्टा नैचोली मे शिकायत थी कि जो जमीन ऋषिकेश मित्तल परिवार ने कृषि उपयोग हेतु क्रय की है उसके अंतर्गत सिविल सोयम की भूमि भी है जिसका आंकडा सूचना के अधिकार अधिनियम में प्राप्त हुआ है, साथ ही जमीन का उपयोग बदलने की सम्भावना जताई जा रही है, जांच मे पाया गया कि लगभग साढ़े तीन नाली जमीन सिविल सोयम की उस भूमि के अंदर है।

साथ ही चमोगी बरधार स्थित होटल अजालिया के संबंध में कठूड गाँव निवासियों ने कहा था कि जहाँ पर होटल बना है उधर से कई गांवों का रास्ता है जो कि होटल निर्माण के बाद बंद कर दिया गया है। मौके पर ही तहसीलदार गजा विनोद तिवारी ने होटल प्रबंधक से दूरभाष पर बात की है तथा कहा कि जमीन संबंधित कागज अविलंब दिखायें, साथ ही कहा कि यदि राजस्व अभिलेखों मे रास्ता पाया जायेगा तो अतिशीघ्र कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का निस्तारण तुरंत किया जायेगा। नौल्टा नैचोली मे भूमि की जांच के दौरान मस्त राम उनियाल निवर्तमान उप प्रधान व दिनेश प्रसाद उनियाल साथ मे रहे, ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *