आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई द्वारा कोर कमेटी की बैठक आयोजित

Spread the love

यूपी,लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई द्वारा 32, द्वितीय तल,मयूर कॉम्प्लेक्स इन्दिरा नगर कार्यालय पर आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई द्वारा कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई।जिसमें कार्यकारणी के विस्तार पर विचार विमर्श किया गया।

इन्दिरा नगर इकाई के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल जी ने बताया मार्च के माह में 101 नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा ।

इस वर्ष व्यापारी नववर्ष को हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

सभी पदाधिकारी बंधुओं ने व्यापारी नव वर्ष से एक माह तक अपने अपने प्रतिष्ठानों पर विशेष छूट का भी प्रावधान रखा है,साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

विधि सलाहकार एडवोकेट सतेंद्र मिश्रा जी ने बताया और विधिक प्रकोष्ठ में नए अधिवक्ता बंधुओं को भी सम्मिलित किया जाएगा।

मुंशी पुलिया इकाई के अध्यक्ष अविनाश जायसवाल जी ने बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में मुंशी पुलिया पर भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन & नए सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा।

अंत में सभी पदाधिकारी बंधुओं को गुलाल से तिलक लगाया गया एवं एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं गईं।

इस बैठक में संरक्षक एडवोकेट प्रीतम कुमार गुप्ता,इन्दिरा नगर विधिक सलाहकार हाइकोर्ट अधिवक्ता सतेंद्र मिश्रा, इन्दिरा नगर सचिव सुनील रावत, उप सचिव आशुतोष अवधवाल, सितांशु सोनकर जी, अक्षत चौधरी जी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *