गजा टिहरी गढ़वाल विकास खंड चम्बा के सनराइज पब्लिक स्कूल नकोट मखलोगी का 15 वां वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ समपन्न हुआ।
वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि चम्बा ब्लॉक की प्रमुख व प्रशासक शिवानी विष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
जिनमें लोक नृत्य, नाटक, गढवाली गीत, और योग प्रदर्शन शामिल रहा,सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने खूब तालियां बटोरी, छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक ने दर्शकों को भावुक कर दिया, ‘रामी बौराणी ‘ व जीतू बगडवाल’ नाटक खूब सराहा गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुष्कृत किया तथा स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों को अथक परिश्रम के लिए सम्मानित किया,।
अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि किशोर उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा ही समाज की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है और ऐसे कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारने का उत्तम मंच प्रदान करते हैं, कहा कि इस तरह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन को रोकने के लिए भी कार्य कर रहे हैं, विशिष्ट अतिथि शिवानी विष्ट ने कहा कि साल भर की गतिविधियों को प्रस्तुत करने का अवसर छात्र छात्राओं को मिलता है इससे आत्मविश्वास बढता है,स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र प्रसाद उनियाल, शक्ति प्रसाद जोशी सभासद चम्बा, अरविंद मखलोगा, महेश पैन्यूली, गौरव फोंदणी, मोर सिंह धनोला, मानवेंद्र विष्ट, भूपेंद्र धनोला, दिलवीर सिंह मखलोगा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। वार्षिकोत्सव समारोह भावनात्मक व सांस्कृतिक दोनों दृष्टिकोण से समृद्ध था, समाज को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक भी किया।