राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का प्रारंभ

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ( दिन-रात) के तृतीय दिवस की शुरुआत कल दिनांक 03- 03- 2025 को कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के नेतृत्व में योगा से की गई।

इस दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं सिखाई गई और उनके फायदे भी बताए गए। फिर सुबह के नाश्ते के पश्चात ग्राम पंचायत क्यारी के अंतर्गत स्थित मेहसासा गांव में स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया।

जिसमें स्वयंसेवी कुमारी आरवी रावत कक्षा बीए द्वितीय सेमेस्टर ने गांव वालों को साफ सफाई के प्रति जागरूक होने की बात कही साथ ही कुमारी आरवी ने किस प्रकार से पॉलिथीन हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और यह किस प्रकार से हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करता है इसकी जानकारी भी ग्राम वासियों को दी।

इसके पश्चात स्वयंसेवी शिविर स्थल पहुंचे| खाने के बाद शाम को बौद्धिक सत्र में जौनसार की संस्कृति को बचाने वाले कलाकारों में से एक कलाकार जसपाल चौहान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

उन्होंने अपनी संस्कृति और सभ्यता बढ़ाने की अपील स्वयंसेवियों से की।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत क्यारी की मातृशक्ति , बुजुर्ग और युवा मौजूद रहे।

महाविद्यालय परिवार की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र,श्री भुवन चंद्र डिमरी और श्री अनिल ने मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *