हरिद्वार: मंगलौर पुलिस ने देर रात मुठभेड के दौरान लण्ढौरा में दो भाईयों पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों में गिरफ्तार कर लिया। जिनमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसको उपचार के लिए रूड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 28 फरवरी 25 को लेनदेन को लेकर दोनों भाईयों पर फायरिंग की थी। जिसमें एक भाई की मौत हो गयी थी। जबकि दूसरे भाई का उपचार अभी जारी अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने बदमाशों के पास से 315 बोर का तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है। सूचना पर एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।