महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में नैक द्वारा महाविद्यालय को दिए बी ग्रेड पर चर्चा हेतु कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

नैक निरीक्षण टीम द्वारा दिए गए ग्रेड की रिपोर्ट पर चर्चा आज दिनांक 18 फरवरी 2025 को राज्य के महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में नैक निरीक्षण टीम द्वारा महाविद्यालय को दिए गए बी ग्रेड पर चर्चा हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी आमंत्रित मुख्य अतिथि डॉक्टर विक्रम सिंह पंवार, अभिभावक संघ के अध्यक्ष अनार सिंह निर्मल एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।

इसके पश्चात सभी आमंत्रित अतिथियों का बैच अलंकरण किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक श्री विनीत कुमार के द्वारा नैक प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला गया एवं नैक के सातों मापदंडों एवं महाविद्यालय की अन्य जिम्मेदारियां पर सभी प्राध्यापकों व कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की गई ।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में नैक की समन्वयक डॉक्टर रजनी लसियाल के द्वारा पीपीटी के माध्यम से नैक रिपोर्ट की समीक्षा का प्रस्तुतीकरण किया गया और जिन बिंदुओं में कम अंक मिले उन्हें सुधार की योजना की रूपरेखा सभी के समक्ष रखी गई। इसके पश्चात प्राचार्य सर एवं उपस्थित सभी आमंत्रित अतिथियों के द्वारा नैक प्रमाण पत्र का विमोचन किया गया है ।

कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए अभिभावक संघ अध्यक्ष, मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों का उद्बोधन हुआ। सभी ने इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय को बधाई दी और निकट भविष्य में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उदबोधन में नैक की प्रक्रिया में सम्मिलित सभी हित धारकों को बधाई दी और बताया कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारा महाविद्यालय उत्तराखंड में नैक ग्रेडिंग में12वीं स्थान पर है , हमें इस प्रक्रिया में 2 साल लगे हैं , कैसे दस्तावेजों की एकीकरण में समस्याएं आई और किस प्रकार से उनका हम लोगों ने निराकरण किया आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया ।

अंत में प्राचार्य के द्वारा बताया गया कि नैक ग्रेड के उपयोगिता तभी सिद्ध हो पाएगी जब हम इसका लाभ अपने छात्र-छात्राओं को दे पाएंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी आमंत्रित एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।

कार्यक्रम के समापन सत्र में नैक के संबंध में डॉक्टर रजनी लसियाल के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी उपस्थित प्राध्यापकों,अतिथियों , छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर अभिभावक संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सहसचिव सुमनदीप कोषाध्यक्ष कैलाश बडोनी एवं सदस्य सुरेश कुमार पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष सुमन राणा छात्र संघ की अध्यक्ष अंशिका राणा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नंदिनी नौटियाल, पूर्व छात्र नितेश, डॉ शैला जोशी, डॉ मोनिका असवाल एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *