दिनांक 19 फरवरी 2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा विभागीय परिषद के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर ज्योति खरे द्वारा निर्णायक मंडल का स्वागत एवं अभिनंदन कर किया गया । पहले स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
स्लोगन प्रतियोगिता की थीम *बजट* रखी गई, जिस पर छात्र-छात्राओं को स्लोगन के रूप में अपने विचारों को प्रदर्शित करना था। जिसके लिए छात्र-छात्राओं को।30 मिनट का समय दिया गया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में राजनीति विभाग की डॉ0 सरिता तिवारी, जंतु विज्ञान की डॉ रितु कश्यप एवं वाणिज्य विभाग के डॉक्टर जी सी डंगवाल रहे।
स्लोगन प्रतियोगिता के उपरांत क्विज प्रतियोगिता के नियमों का उल्लेख करते हुए प्रतियोगिता को आरंभ किया गया। प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं को दो टीमों में बाटा गया। दोनों टीमों से बारी-बारी से प्रश्नों के उत्तर पूछे गए ।
सभी प्रश्न वाणिज्य विषय एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित रखे गए थे जिससे छात्र-छात्राओं का बहुमुखी विकास एवं उनका ज्ञान वर्धन किया जा सके। क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजनीतिक विज्ञान विभाग की सुश्री रीना, जंतु विज्ञान विभाग की डॉ रितु कश्यप एवं अंग्रेजी विभाग के डॉ शैलेंद्र ने अपनी भूमिका निभाई ।
क्विज प्रतियोगिता में वाणिज्य विभाग के छात्राओं ने बढ़चढ़ कर उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। जिसमें टीम “बी” विजयी रही । टीम-बी में पारस प्रजापति, संयम रावत, मोहम्मद रेहान अहमद, आयुष भंडारी, कुशाग्र कंसल, अनिकेत कुमार, कोमल, यशिका तिवारी एवं एकता शामिल थे । इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के समस्त प्राध्यापक, निर्णायक मंडल के सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।