हरिद्वार: रानीपुर विधायक से गृह मंत्री का बेटा बनकर फोनपर मांगे 5 लाख, मुकदमा दर्ज

Spread the love

हरिद्वार: रानीपुर विधायक आदेश चौहान से गृह मंत्री का बेटा बनकर फोन पर 5 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान को आया कॉल एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को गृह मंत्री का पुत्र बताने और राजनीतिक विषयों पर चर्चा करने का मामला सामने आया है। कॉलर ने विधायक से पांच लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि रकम न देने पर उन्हें और उनके सहयोगियों को सोशल मीडिया पर बदनाम किया जाएगा।

मामला 14-15 फरवरी की रात का है, जब विधायक आदेश चौहान के मोबाइल नंबर पर कॉल आई। कॉलर ने खुद को गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के रूप में प्रस्तुत किया और दिल्ली समेत अन्य राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा शुरू कर दी।

बातचीत के दौरान उसने पांच लाख रुपये की मांग की, जिससे मामला संदिग्ध लगने लगा। विधायक के सहयोगियों से संपर्क करने पर यह स्पष्ट हुआ कि यह ठगी की साजिश हो सकती है।

इस पूरे प्रकरण की शिकायत विधायक के जनसंपर्क अधिकारी रोमीश कुमार ने थाना बहादराबाद में दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध संख्या 102/25 के तहत धारा 308(2) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को शक है कि यह मामला किसी संगठित गिरोह से जुड़ा हो सकता है, जो राजनीतिक हस्तियों को निशाना बनाकर उगाही करने का प्रयास कर रहा है।

थाना पुलिस और सीयू (Crime Unit) की संयुक्त टीम इस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कॉलर की पहचान करने का प्रयास कर रही है, और जल्द ही कुछ महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।

हरिद्वार पुलिस के अनुसार आरोपी ने अन्य विधायकों से भी संपर्क करने की कोशिश की थी, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी अन्य जनप्रतिनिधि को भी इस प्रकार के कॉल आते हैं, तो वे तुरंत इसकी सूचना संबंधित थाने को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *