दिल्ली में 70 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा ने 48 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है । पिछले विधानसभा चुनाव में 62 सीटें जीतने वाले आप पार्टी 22 सीटों पर ही सिमट गई। कांग्रेस को जीरो मिली।
दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) को करारी शिकस्त देते हुए 27 साल का वनवास खत्म कर सत्ता में वापसी कर ली है।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव की शनिवार को हुई मतगणना की शुरुआत में ही भाजपा बड़े बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही थी। सत्तारुढ आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का फैसला स्वीकार करते हैं ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत विकास और सुशासन की जीत है।
भाजपा ने दिल्ली में 2024 के लोकसभा चुनाव का अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सभी इलाकों में अच्छा प्रदर्शन किया है और वोट हिस्सा लगभग 10 प्रतिशत बढ़ाया है। भाजपा ने दिल्ली के नतीजों को “ मोदी की गारंटी पर दिल्ली की जनता का भरोसा” बताया है।
भाजपा ने मतगणना की आरंभ से ही बढ़त बना ली थी, लेकिन कई सीटों पर आप और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर को देखते हुए हार जीत का अंतर बहुत कम रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को विकास एवं सुशासन की जीत करार दिया और कहा कि वह दिल्ली के चहुंमुखी विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।