भारत की एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिराज-2000 शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव के पास क्रैश हो गया। पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया है।
वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हालांकि अब तक इस हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है।
धुआं दिखते ही गांव के लोग मौके की तरफ भागने लगे। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वो मोबाइल पर किसी से बात करते दिख रहे हैं।
ग्रामीणों ने उन्हें संभाल रखा है। हादसे में वायुसेना का मिराज-2000 ट्रेनर विमान क्रैश हुआ है।
रक्षा अधिकारी की ओर से बताया गया, एक दो सीटों वाला मिराज 2000 लड़ाकू विमान आज मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था।
दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com