नरेंद्र नगर: विकास खंड फकोट के ब्लॉक संसाधन केंद्र मे ब्लॉक स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि बी.आर. सी. प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह रावत सी.आर . सी. बुगाला ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया,।
प्रतियोगिता में विकास खंड फकोट के आठ संकुलों के कक्षा तीन के चौदह छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में संकुल संसाधन केंद्रों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं शामिल हुए। कक्षा 3 के बच्चों की यह प्रतियोगिता भाषा एवं गणित पर आधारित थी।
मूल्यांकन के बाद संकुल मणगांव पोखरी से राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटोली की छात्रा कु. अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छात्रा कु.इशिका ने द्वितीय व राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसकाटल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु अंशिका को पांच हजार रुपये का पुरुष्कार दिया गया व अन्य को सांत्वना पुरुष्कार दिया गया।
प्रतियोगिता समपन्न कराने मे बी आर सी प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह रावत, व अजय पाल भंडारी, देवेंद्र सिंह नेगी, कीर्ति नेगी, ललिता प्रसाद शर्मा, पूर्णानंद बहुगुणा, उषा त्रिवेदी, विजयानंद विजल्वाण, प्रवीन अरोड़ा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।