नाबालिग के अपहरणकर्ता को धर दबोचा, नाबालिग को किया सकुशल बराम
थाना पिरान कलियर पर ग्राम तेलीवाला निवासी द्वारा स्वयं की नाबालिक पुत्री को अभियुक्त अमन द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में थाना पिरान कलियर पर मु0अ0स0 24/25 धारा 137(2) BNS में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
महिला व नाबालिक संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देशित क्रम में कलियर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र से नाबालिग के अपहरणकर्ता अभियुक्त अमन पुत्र प्रमोद को दबोच कर नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(2)m BNS व 5ठ/6 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि कर नियमाअनुसार अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- अमन पुत्र प्रमोद निवासी रसूलपुर तेलीवाला थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम
1-म0उ0नि0एकता ममगई
2.हे0का0 अलियाश अली