हरिद्वार: आज दिनांक 30-01-2025 को थाना भगवानपुर की चौकी तेजुपुर में सूचना मिली कि पुराना रेलवे फाटक के पास एक बुजुर्ग महिला आत्महत्या करने के मकसद से रेलवे ट्रैक पर बैठी है।
त्वरित कार्यवाही करते हुए कां0 गोविंद व हो0गा0 सोहन द्वारा पटरी पर बैठी महिला सुखबीरी पत्नी कलीराम नि0 ढंगैडा थाना नागल जिला सहारनपुर उम्र 60 वर्ष को तत्काल पटरी से उठाकर सुरक्षा की दृष्टि से चौकी लाया गया।
पूछने पर बुजुर्ग द्वारा जानकारी दी गई कि घर में बहु-बेटे द्वारा लड़ाई झगड़े से तंग आकर वह घरवालों को बिना बताए यह कदम उठा रही थी।
बुजुर्ग को समझाने बुझाने के साथ-साथ चौकी पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क किया गया तथा उन्हे पारिवारिक विवादों को छोड़कर बुजुर्गों का ख्याल रखने का लिए समझाते हुए बुजुर्ग महिला को सहकुशल परिवार जनों को सुपूर्द किया गया।