डॉo दिनेश गिरी, असिस्टेंट प्रोफेसर-वनस्पति विज्ञान के पद पर चयनित

Spread the love

20-01-25: ग्राम सिमार मजकोट क्षेत्र गरुड़ जनपद बागेश्वर मूल निवासी पुत्र श्री तिल गिरी सेवानिवृत प्रधानाध्यापक एवं माताजी श्रीमती स्वर्गीय हीरा देवी के पुत्र डॉo दिनेश गिरी का असिस्टेंट प्रोफेसर-वनस्पति विज्ञान में हुआ चयन।

प्रारंभिक शिक्षा अपने मूल गांव जनपद बागेश्वर से तथा उच्च शिक्षा डीएसबी कैंपस, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से पूर्ण की। उन्होंने एम-फिलo की डिग्री प्रोफेसर ललित तिवारी जी की निर्देशन में पूर्ण किया तथा पीoएच-डीo की डिग्री प्रोफेसर सुषमा टमटा की निर्देशन मे पूर्ण किया।

वर्ष 2008 से 2013 तक कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में टीचिंग पर्सनल के रूप में कार्य किया वर्ष 2013 से 2015 तक केंद्रीय विश्वविद्यालय गढ़वाल से संबंधित गर्ग डिग्री कॉलेज लक्सर हरिद्वार में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य किया।

2015 से 2016 तक केंद्रीय पर्यावरण शोध संस्थान कोसी कटारमल अल्मोड़ा में प्रोग्राम ऑफिसर के रूप में कार्य किया तदुपरांत वर्ष 2016 से वर्तमान तक प्रवक्ता-जीव विज्ञान डूंगर सिंह बिष्ट अगर इंटर कॉलेज टांडी पोखरण, नैनीताल मे कार्यरत थे।

उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता परिवार जनो के साथ-साथ अपनी पत्नी सुलोचना गिरी, बच्चों तथा अपने छोटे भाई भरत गिरी एवं अन्य को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *