नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा मे अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर सिंह चौहान के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार व रिटायर कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण ने रिबन काटकर व पूजा अर्चना करते हुए किया।
गजा पहुंचने पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कुंवर सिंह चौहान व चारों वार्डों के सभासद प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों ने बाबी पंवार एवं रिटायर कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण का ढोल दमाऊ के साथ माल्यार्पण करते हुए किया, मुख्य अतिथियों ने शहीद बेलमति चौहान के स्मारक पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा घंडियाल मंदिर मे आशीर्वाद लिया।
चुनाव कार्यालय उद्घाटन के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर सिंह चौहान ने अपने सोलह सूत्रीय मांग पत्र को जनता के सम्मुख रखते हुए कहा कि मै आगामी 5 सालों में 5 बड़ी योजनाओं को स्वीकृत कराऊंगा।
कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन कारी के रूप में मै आज नगर पंचायत गजा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार हूँ इसके लिए मै सभी लोगों से जन समर्थन की अपेक्षा करता हूँ।
रिटायर कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण ने कहा कि नगर पंचायत गजा मे विकास के लिए कुंवर सिंह चौहान को अमूल्य मत देना है, कहा कि संघर्षों के साथ आगे बढने वाला व्यक्ति ही विकास करा सकता है, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार ने राष्ट्रीय दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली से हुकूमत चलाने वाले दलों ने हमेशा यहाँ की जनता को ठगा है।
बाबी पंवार ने उत्तराखण्ड की वर्तमान भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के साथ ही बाहरी प्रदेशों के लोगों को रोजगार देने मे अव्वल रही है, कहा कि पार्किंग का ठेका तक बाहर के लोगों को दिया गया है, टिहरी बांध का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारी जमीन पर बांध बनाया गया लेकिन विस्थापन की मार आज तक झेल रहे हैं, सरकारी नौकरियों में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है, सभा मे टंखी सिंह नेगी ने कहा कि परिवर्तन जरुरी है।
कुंवर सिंह चौहान के चुनाव निशान गैस सिलेंडर पर मतदान करने की अपील की, इस अवसर पर सुनील सिंह चौहान, सूरज सिंह चौहान, ताजबीर खाती,व्यापार सभा के अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, मदन सिंह चौहान ने भी सम्बोधन किया,अतिथियों को घंटाकर्ण मंदिर स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया।
चुनाव कार्यालय उद्घाटन अवसर पर संजय सिंह नेगी,सत्येंद्र सिंह नेगी, व्यापार सभा के पूर्व अध्यक्ष मकान सिंह चौहान, कुशाला लाल, पूरण सिंह चौहान, निवर्तमान सभासद विनोद सिंह चौहान, मकान सिंह, राजेन्द्र सिंह चौहान, श्रीमती उषा चौहान, श्रीमती रंजना, श्रीमती जमुना देवी,जसवंत सिंह चौहान संजय चौहान,रवि रावत, गजेंद्र सिंह चौहान सहित कई महिला पुरुष उपस्थित रहे।