NSS विशेष शिविर:- तृतीय दिवस
आज 3 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भेल रानीपुर हरिद्वार के विशेष शिविर के आज तृतीय दिवस का विषय रहा, “मतदाता जागरूकता”। इसी विषय पर स्वयंसेवियों ने जागरूकता रैली निकाली और इस माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इसी के साथ आज के उद्बोधन सत्र में श्री रोहित चौहान जी (असिस्टेंट प्रोफेसर कोर कॉलेज रुड़की) और श्री प्रवीण कपिल राणा (प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय अलीपुर) , वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर रोहित चौहान जी ने बताया ने सभी स्वयंसेवियों को मतदाता जागरूकता के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मतदान का लोकतंत्र में बड़ा महत्व है, मतदान करने के लिए सबको अवश्य जाना चाहिए यदि लोग मतदान काम करेंगे तो इसे लोकतंत्र खतरे में आ सकता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार धीमान जयपाल सिंह ,नागेंद्र चौहान ,मंजू जी और तनुजा जी आदि शिक्षक भी उपस्थित रहे ।