कॉरिडोर विकसित करने के लिए जन प्रतिनिधियों के सुझाव शामिल किए जाएंगे: सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कॉरिडोर के क्षेत्र में आने वाले भवनों को ध्वस्त नहीं किया जाएगा। उंन्होने कहा आगामी 25 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए गंगा कॉरिडोर विकसित किया जाएगा।
आज मुख्यमंत्री आवास में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस अवसर पर उंन्होने हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर के लिए होने कार्यो पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सौंदर्यीकरण का कार्य बिना ध्वस्त किए किया जाएगा। पौराणिक स्थलों के स्वरूप को भी यथावत रखा जाएगा। गंगा कॉरिडोर विकसित करने के लिए जन प्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल किए जाएंगे।
उंन्होने कहा कि गंगा कॉरिडोर के तहत हरिद्वार और ऋषिकेश में ओपन स्पेस विकसित किया जाएगा। इससे स्नान पर्वों पर भीड़ का दबाव भी कम होगा और शहर में ट्रैफ़िक का आवागमन भी सुचारू हो सकेगा।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com