हरिद्वार: कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में चोरी व जालसाजी के दो अलग-अलग मामलों में शातिर चोर गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के कुछ जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक 16 नवंबर को मनमीत सिंह पुत्र सरदार रविंद्र सिंह एडवोकेट निवासी 464 आवास विकास कॉलोनी रुड़की ने अपने घर से अज्ञात द्वारा 25 हजार चोरी कर लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
वहीं बीती 10 अक्टूबर को मूसा पुत्र अबुल कयूम निवासी तेलीवाला पाडली गुर्जर रुड़की ने भी तहरीर देते बताया कि थ्री व्हीलर में बैठे अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी बहन (शाबरी) को बातों में उलझाकर सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर लिए गए।
एक के बाद एक हुई चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घटनास्थल के करीब लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर आरोपियों को चिन्हित किया। जिसके बाद शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मामले में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुछ जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम पते फुरकान पुत्र इम्तियाज निवासी वार्ड नंबर 6 आदर्श कॉलोनी लक्सर, सुफियान पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर लक्सर, शहजाद पुत्र स्वर्गीय फुरकान निवासी वार्ड नंबर 6 सरकारी स्कूल के पास मंदिर वाली गली लक्सर व सोनू कुमार उर्फ कग्गा पुत्र स्वर्गीय रामलाल निवासी ग्राम बसेड़ी आर्य समाज मंदिर के पास लक्सर जनपद बताया।