ऋषिकेश, 13 दिसम्बर: भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने वाइल्ड लाइफ इन्स्टिट्यूट ऑफ इंडिया देहरादून में चल रहे गंगा संरक्षण से संबंधित प्रशिक्षण के दौरान आध्यात्मिक जागरण हेतु वे सभी परमार्थ निकेतन आये। इस प्रतिनिधिमंडल में 17 वन सेवा अधिकारी और उनके परिवारजन कुल 30 सदस्य शामिल थे, जो भारत के विभिन्न राज्यों से आए थे।
भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य में विश्व विख्यात गंगा जी की आरती में सहभाग किया। गंगा जी के तट पर आयोजित इस आयोजन ने अधिकारियों को गंगा जी की पवित्रता और पर्यावरणीय महत्व को समझने का अनूठा अवसर प्रदान किया।
इन अधिकारियों ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से मुलाकात की और गंगा जी के संरक्षण में जन भागीदारी को लेकर उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया। भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के लिये गंगाजी के आध्यात्मिक महत्व पर स्वामी जी के साथ एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।