देहरादून: देहरादून के पॉश इलाके जीएमएस रोड स्थित अलकनंदा एन्क्लेव में एक बुजुर्ग की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अशोक कुमार गर्ग के रूप में हुई है, जो ओएनजीसी से सेवानिवृत्त थे। सोमवार रात करीब आठ बजे पड़ोसियों द्वारा शोर सुनने पर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि गर्ग के घर के बाथरूम में वह गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गर्ग के शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव थे।
मृतक अशोक कुमार गर्ग 2008 में ओएनजीसी से रिटायर हुए थे। कुछ साल पहले उनकी पत्नी का निधन हो गया था। उनकी एक बेटी गुरुग्राम और दूसरी चेन्नई में रहती है। गर्ग अकेले ही अपने घर में रहते थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि गर्ग की हत्या किसने और क्यों की ?
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसओजी और पुलिस की तीन टीमें गठित की हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। एक पॉश कॉलोनी में इस तरह की घटना से लोग सकते में हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com