बीती देर रात टनकपुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दुल्हन के पिता समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में पांच लोग उत्तराखंड के खटीमा और एक पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र का निवासी है। घटना गुरुवार रात करीब 10.30 बजे न्यूरिया क्षेत्र में हुई।
उत्तराखंड के खटीमा के गांव जमोर निवासी मंजूर अहमद (65) की बेटी हुसना का निकाह बुधवार को पीलीभीत के चंदोई गांव निवासी अनवर के साथ हुआ था। गुरुवार को वलीमा का आयोजन हुआ, जिसमें दुल्हन के मायके पक्ष और रिश्तेदार शामिल हुए। वलीमा के बाद दुल्हन को विदा कराकर मायके पक्ष के लोग तीन कारों में सवार होकर घर लौट रहे थे।
टनकपुर हाईवे पर ओवरटेक करने के दौरान एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चार लोग घायल हुए, जिनमें से गुलाम अहमद (8) और रईस अहमद को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायल अमजदी बेगम और जाफरी बेगम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने जेसीबी और कटर की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर एसपी अविनाश पांडेय समेत प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल में मौजूद रहे। हादसे की खबर सुनकर शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com