हरिद्वार, 2 दिसम्बर। आम आदमी पार्टी के नगर निगम मेयर प्रत्याशी संजय सैनी ने 27 सूत्रीय घोषण पत्र जारी किया है।
नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रैसक्लब करते हुए आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष व पार्टी के मेयर प्रत्याशी संजय सैनी ने बताया कि पार्टी विगत 20 माह से विभिन्न वार्डों में नगर निगम चुनाव की तैयारी कर रही हैं मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से वार्डों में कार्य भी करवाए जा रहे हैं।
सरकारी विभागों में व्याप्त अव्यवहारिक नियमों के खिलाफ व्यवहारिकता की क्रांति अभियान भी आम आदमी पार्टी ने छेड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब की जनता ने बदलाव किया तो वहां की जनता को मूलभूत सुविधाए मुफ्त मिल रही है और भ्रष्टाचार रहित सरकार काम कर रही है।
सैनी ने कहा कि जब दिल्ली व पंजाब में बिजली लोगों को फ्री दी जा रही है तो उत्तराखंड में क्यों नही दी जा रही है। आम आदमी पार्टी मुफ्त बिजली, मोहल्ला रिपेयर कैंप और व्यावहारिकता की क्रांति अभियान के साथ निगम चुनाव लड़ेगी।
इसके लिए पार्टी कल से वार्ड 35 मोहल्ला कडच्छ से हल्ला बोल अभियान शुरू करेगी लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों को समझाते हुए बदलाव करने के लिए प्रेरित करेगी।
इस दौरान उन्होंने 27 सूत्रीय घोषणा पत्र भी जारी किया। घोषणा पत्र में कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम द्वारा लिए जाने वाले शुल्क, खाली भूखण्डों पर लिए जाने वाले टैक्स को समाप्त करने, 75.00 वर्ग मीटर तक के आवासीय भवनों व 50 वर्ग मीटर तक के व्यवसायिक भवनों को गृहकर से मुक्त रखने, निगम के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों, स्कूलों की हालत सुधारने, धार्मिक स्थलों और पर्यटक स्थलों की साफ सफाई के लिए विशेष टीमों का गठन, बरसात में चन्द्राचार्य चौक पर होने वाले जलभराव की समस्या को दूर करने, जगह-जगह सार्वजनिक टायलेट का निर्माण, आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस का निर्माण, इंस्पेक्टर राज खत्म कर व्यापारियों के लिए लाइसेंस प्रक्रिया आसान करने, नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त और निगम की कार्यप्रणाली की सरल बनाने, विभिन्न समस्याओं के टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा।
नवरात्रों में मनसा देवी और चंडी देवी रोपवे को 3-3 दिन के लिए स्थानीय लोगों के लिए निःशुल्क रखने, ऋषिकेश, रूड़की, लकसर के लिए सिटी बस चलायी जाएगी। एचआरडीए के नियमों को व्यावहारिक बनाने और अवैध सरकारी बिल्डिंगों को आधार बनाकर एचआरडीए द्वारा जारी किए गए अवैध निर्माण नोटिस को समाप्त कराने के लिए संघर्ष।
दादइलाही सम्पत्ति और काफी वर्षो से संपत्ति पर काबिज लोगों के लिए भू-स्वामित्व प्रमाण योजना लागू करवाने, जन्म प्रमाण पत्र पर ही जाति अंकित कराने, किराएदार सत्यापन प्रक्रिया के सरलीकरण, बिजली बिलों की समस्याओं को लेकर एक बार समाधान, दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर उत्तराखंड में भी मुफ्त बिजली, प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर, कॉरिडोर, पॉड टैक्सी रूट परिवर्तन के लिए संघर्ष करने, खेलों के प्रोत्साहन के लिए कार्य करेंगे।
सरकारी जमीनों पर बसी कालोनियों को उजड़ने से बचान के लिए संघर्ष करेंगे। ज्ञानलोक कालोनी के सामने हाईवे पर अंडर पास बनवाने, कृष्णा नगर छोटी नहर व स्वामी रामदेव वाली नहर को छापकर सड़क को चौड़ा करवाने हेतु प्रयास किया जाएगा।
चन्द्राचार्य चौक पर यातायात के बढ़ते दवाब एवं बरसात में रास्ता बंद हो जाने के चलते प्रेमनगर आश्रम के सामने मॉडल कॉलोनी वाली रोड एवम् विशाल ऑप्टिकल्स के बगल वाली विवेक विहार कॉलोनी की रोड पर अण्डर पास बनाकर ज्वालापुर रोड पर निकालने का प्रयास करने आदि वादे किए गए हैं।
प्रैसवार्ता में अमरीष गिरी, मेहरबान अली, अमन, श्रवण कुमार, आरसी राठौर आदि भी मौजूद रहे।