विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में आज एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
एनएसएस प्रभारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि इस अवसर पर छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया इसके पश्चात एनएसएस वाटिका में श्रमदान किया।
बौद्धिक सत्र में छात्राओं को महाविद्यालय की एंटी ड्रग सेल समिति के डॉ0 दिनेश जोशी द्वारा नशे के सेवन के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया साथ ही नशे से दूर रहने की अपील की गई।
डॉ0 रेखा जोशी द्वारा छात्राओं को एड्स के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही इससे बचने के उपाय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता पंत डॉ0 हिमानी डॉ0 प्रभा साह आदि उपस्थित रहे।