इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल मे आज दिनाँक 28 नवंबर 2024 को प्राचार्य डॉ.ए.एन.सिंह जी के संरक्षण तथा डॉ. बी आर भद्री के निर्देशन मे स्वीप के अंतर्गत महाविद्यालय के वे छात्र छात्राएं जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है उन नवीन मतदाताओं के पंजीकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे सर्वप्रथम पौखाल क्षेत्र की बीएलओ श्रीमती मीना देवी के द्वारा पंजीकरण प्रपत्र वितरित किये गये तथा यथाशीघ्र आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ जमा करने को कहा गया।
इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए. एन. सिंह जी ने छात्रों को अपने मताधिकार का प्रयोग विवेकपूर्ण तरीके से करने की सलाह दी।
छात्र छात्राओं ने भी जल्द से जल्द अपना मतदान पहचान पत्र बनाने तथा आगामी सभी चुनाव मे अपने मत का प्रयोग करने की शपथ ली। अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने कार्यक्रम की सफलता की सभी को बधाई दी।
कार्यक्रम में पौखाल क्षेत्र की बीएलओ श्रीमती मीना देवी, महाविद्यालय के प्राचार्य जी के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राध्यापक . डॉ. बी. आर. भद्री, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. बबीत कुमार कर्मचारीगण श्री राजपाल गुसाईं, श्रीमती कुसुम, श्री अनिल सिंह, श्री रोशन दास आर्य, श्री गम्भीर सिंह आदि सहित कई छात्र/ छात्रायें उपस्थित रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com