पीएलएमएस परिसर, ऋषिकेश परिसर में पादप उत्तक संवर्धन प्रयोगशाला का हुआ उद्घाटन

Spread the love

पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग में कल दिनांक 25 नवंबर 2024 को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क), देहरादून, उत्तराखंड शासन के द्वारा वित्त पोषित पादप उत्तक संवर्धन प्रयोगशाला (Tissue Culture Lab) का उद्घाटन किया गया ।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण दूरभाष माध्यम से शुभकामना संदेश प्रेषित किया एवं श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के मा. कुलपति प्रो एन के जोशी व यूसर्क की निदेशक प्रो० अनीता रावत, संख्याध्यक्ष विज्ञान/ नोडल अधिकारी यूसर्क प्रो गुलशन कुमार ढींगरा, संकायाध्यक्ष कला प्रो डी सी गोस्वामी, यूसर्क के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ ओ पी नौटियाल द्वारा किया गया।

कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल ने अपने संदेश में शुभकामनाएं देते हुए यूसर्क के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की व कहा कि विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो एन के जोशी ने यूसर्क की निदेशक प्रो अनिता रावत का विश्वविद्यालय की ओर से इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, और कहा कि आजकल प्लांट टिश्यू कल्चर तकनीकी में ऊतक संवर्धन के तहत पादपों के एक्सप्लांट के छोटे हिस्सों को कीटाणु रहित वातावरण में पोषक तत्वों के उपयोग से संवर्धित किया जाता है। इस प्रयोगशाला के उद्घाटन के स्थापना से हमारे विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शोधार्थियों को अनुसंधान में अत्यंत लाभ मिलेगा।

यूसर्क की निदेशक प्रो अनिता रावत ने कहा कि उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र के उद्यमिता विकास केंद्र के तहत यह यूसर्क की 11वीं लैब का आज पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में उद्घाटन हुआ।

उन्होंने परिसर के छात्रों से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस प्रयोगशाला का उपयोग कर अपने कौशल को विकसित करें तथाअपने प्रदेश व देश को उन्नति में भागीदारी निभाएं। यह प्रयोगशाला शोधार्थियों एवं छात्र छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

इस प्रयोगशाला के नोडल अधिकारी एवं संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने यूसर्क का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस लैब के तहत विश्वविद्यालय परिसर दूरस्थ व आसपास के महाविद्यालय के छात्र छात्रों, शोधकर्ताओं व किसानों के लिए सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम आयोजित करेगा जिससे भविष्य में उनके रोजगार के लिए सहायता होगी।

उन्होंने बताया कि इस प्रयोगशाला में पौधों के ऊतकों को विशिष्ट परिस्थितियों में उगाया जाता है ताकि वे स्वस्थ और सामान्य पौधों में विकसित हो सकें। इस लैब का उद्देश्य पौधों की वृद्धि और विकास को समझना, पौधों की बीमारियों और कीटों का अध्ययन करना, पौधों की प्रजातियों को सुधारने के लिए अनुसंधान करना, पौधों की उत्पादकता में वृद्धि करने के लिए अनुसंधान करना है।

यूसर्क के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ ओ पी नौटियाल ने कहा कि इस प्रयोगशाला का लाभ विश्वविद्यालय परिसर के अलावा अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं भी ले सकेंगे।

कला संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो डी सी गोस्वामी ने विज्ञान के छात्रों के लिए इस लैब को अत्यंत उपयोगी लैब बताया हुआ व कहा कि भविष्य में छात्रों के रोजगार के लिए लाभदायक होगी।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री दिनेश चंद्र व परिसर निदेशक प्रो एम एस रावत ने भी यूसर्क की निदेशक को धन्यवाद प्रेषित किया ।

इस मौके पर परिसर के प्रो अनीता तोमर, प्रो एसपी सती, प्रो संगीता मिश्रा, प्रो नीता जोशी, प्रो हेमलता मिश्रा, प्रो पूनम पाठक, डॉ सुनीति कुमार, डॉ एस के नौटियाल एवं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी की समस्त फैकल्टी व छात्र-छात्रएं आदि मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *