ट्यूबर और बिगबास शो में भागीदार रहे अरमान मलिक और हरिद्वार के यूट्यूबर सौरभ के घर में घुसकर की मारपीट
ट्यूबर और बिगबास शो में भागीदार रहे अरमान मलिक और हरिद्वार के दूसरे यूट्यूबर सौरभ को ज्वालापुर पुलिस ने हिदायत दी है।
दरअसल हरिद्वार के यूट्यूबर सौरभ ने अपने चैनल पर अरमान मलिक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे नाराज होकर अरमान मलिक साथियों सहित ज्वालापुर के खन्नानगर स्थित सौरभ के घर पहुंच गया आरोप है कि उसके साथ मारपीट भी की। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को रेल पुलिस चौकी बुलाया और पूछताछ की।
पूछताछ में अरमान मलिक ने बताया कि सौरभ ने उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस ने घर में घुसकर गुंडागर्दी करने पर अरमान मलिक को कड़ी चेतावनी दी हालांकि पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई ना करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा कर मामला निपटा दिया ।
ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी एसआई आरके पटवाल ने बताया कि दो यूट्यूबरों के बीच वीडियो में अभद्र टिप्पणियों को लेकर झगड़ा हुआ था दोनों पक्षों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com