डॉ संदीप भारद्वाज,हरिद्वार: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की एनएसएस इकाई द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर निबंध स्लोगन आदि कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और सफाई अभियान भी चलाया गया।
एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार धीमान ने बताया की 9 नवंबर को ही 24 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश से अलग करके पहाड़ी राज्य के रूप में बनाया गया था और तब से इस राज्य का विकास निरंतर जारी है।
इस राज्य को बनाने के लिए उत्तराखंड के लोगों ने बहुत कुर्बानियां दी और बहुत प्रयास किए।
प्रधानाचार्य श्री लोकेंद्र अंतवाल ने भी इस दिन का महत्व बच्चों को समझाया इस अवसर पर प्रवीण कुमार ,अमित शर्मा, हरीश श्रीवास्तव, भानु प्रताप, अनुज गुप्ता आदि विद्यालय का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।