24 सितंबर 2024
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान लोकेन्द्र दत्त अंथवाल एवम् NSS के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान दीपक धीमान जी ने माँ सरस्वती के सम्मुख सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
एनएसएस के स्थापना दिवस पर दीपक कुमार जी ने स्वयं सेवियों के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। आपने छात्रों को बताया की एनएसएस का आदर्श वाक्य ‘नॉट मी बट यू’ है। यह लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है। एनएसएस का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक सेवा के ज़रिए अपने व्यक्तित्व का विकास करने का मौका देना है।
दीपक जी ने बताया कि, एनएसएस की शुरुआत 24 सितंबर, 1969 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी पर हुई थी। एनएसएस में रजिस्टर्ड हर छात्र को कम से कम 120 घंटे का समाज सेवा कार्य करना होता है। दो साल में 240 घंटे का समाज सेवा कार्य पूरा करने पर छात्रों को विश्वविद्यालय या कॉलेज से प्रमाण पत्र दिया जाता है। एनएसएस के ज़रिए, सरकार की कई सामुदायिक सेवा गतिविधियों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका मिलता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी श्रीमान लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने भैया-बहिनों को संबोधित करते हुए कहा कि, स्वयंसेवी निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियां केवल कागजों पर ही नहीं बल्कि व्यावहारिक रूप से भी जीवन में आनी चाहिए।
दीपक जी ने बताया कि, इस बार सभी कार्यक्रमों में मुख्य रूप से हमारी थीम “पर्यावरण में स्वच्छता का प्रभाव” रहेगी। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के बाद सभी स्वयंसेवियों द्वारा विद्यालय में सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में अमित कुमार, प्रवीण कुमार, रुद्र प्रताप शास्त्री, मनीष खाली आदि उपस्थित रहे।