हरिद्वार: श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला हरिद्वार में कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक 18 सितंबर 2024 को छात्र-छात्राओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित परामर्श सत्र का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य परामर्शदाता के रूप में डॉक्टर प्रीति डंगवाल, मनोवैज्ञानिक राजकीय उप जिला चिकित्सालय रुड़की जनपद हरिद्वार द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को लेकर तथा छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर सघन बातचीत की गई।
डॉक्टर प्रीति डंगवाल का मानना है कि युवाओं में तनाव तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि जीवन पद्धति तीव्र गति से बदली है और इस परिवर्तन के साथ सामंजस्य कर पाना उन्हें कठिन प्रतीत होता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राम अवतार सिंह ने कहा युवाओं की समस्याओं को सुना जाना बेहद जरूरी है। उनके मन को हम नहीं पढेंगे तो वह एकाकीपन और तनाव की चपेट में आ जाएंगे।
डॉ आबिदा ने कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि बेहतर समाज के लिए मानसिक रूप से परिपक्व होना जरूरी है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आर पी द्विवेदी, डॉ सी पी सिंह, डॉ मुहम्मद अब्दुल अलीम अंसारी, डॉ पीयूष पटेल, डॉ सचिन चौहान, डॉ विपिन कुमार शर्मा, डॉक्टर श्वेता सिंह, डॉ लक्ष्मी मनराल, महाविद्यालय के कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।