हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र निवासी महिला स मॉर्निंग वॉक के दौरान चेन लूटने का मामला सामने आया है।
ज्वैलर्स के यहां तीन दिन पूर्व हुई डकैती के बाद आज फिर से बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे डाली। बदमाशों ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में फिर से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
अवधूत मंडल आश्रम के पास मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चैन झपट ली।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है।
अवधूत मंडल आश्रम के पास सुबह 7:00 बजे स्प्लेंडर बाइक पर आए 2 लुटेरों ने आर्य नगर गली नंबर 3 निवासी, दीपिका के गले से चाकू दिखाकर जब चैन लूटी तब सड़क पर जा रहे व्यापारी मुकेश सैनी द्वारा बदमाशों को पकड़ने का प्रयास करने पर लुटेरों ने मुकेश पर झोंका फायर, हमले में बाल बाल बचा व्यापारी।
इसी व्यापारी ने पुलिस को जानकारी दी। व्यापारी का सेंट मैरी के पास है प्रतिष्ठान है।
मौके पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों को कर रही तलाश।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com