हरिद्वार: संग्रह अमीन को रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस से पकड़वाने वाले बकायादार को बकाया जमा न करने पर राजस्व विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है।
लक्सर तहसील क्षेत्र के रहीमपुर निवासी मोहम्मद आरिफ पर एआरटीओ कार्यालय का वाहन टैक्स बकाया था। जनवरी 2024 में इसकी 1, 21,000 रुपये की आरसी वसूली के लिए लक्सर तहसील आई थी। आरिफ ने संग्रह अमीन से दो माह का समय मांगा था। जिसके लिए अमीन ने उससे दस हजार रुपये की घूस मांगी थी।
आरिफ ने इसकी शिकायत देहरादून विजिलेंस से की थी। 2 फरवरी 2024 को विजिलेंस ने अमीन रविपाल चौधरी व अनुसेवक पदम गुप्ता को उससे दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। जिस पर दोनों को जेल भेज दिया गया था। लम्बे समय बाद भी आरिफ ने तहसील मंे बकाया पैसा जमा नहीं किया। जिस पर राजस्व टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बकायादार को हवालात में बंद किया गया है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com