खनन व्यवसायियों और स्टोन क्रशरों को लग सकता है बड़ा झटका, जानिए..

Spread the love

वन विकास निगम के कर्मचारी संघ कुमाऊं क्षेत्र के पदाधिकारियों ने लाल कुआं पहुंचे वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए सुझाव दिया कि वन विकास निगम खनन का भंडारण कर अपने यहां से कम पैसे में खनन व्यवसाय के साथ-साथ विभिन्न लकड़ी के प्रकाष्टों का फर्नीचर बनाकर उसे बिक्री कर अच्छा मुनाफा कमा सकता है, इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से प्रबंध निदेशक को अवगत कराया तथा उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।

प्रबंध निदेशक गिरजा शंकर पांडे को पांच सूत्रीय मांग पत्र युक्त ज्ञापन सौंपते हुए वन निगम कर्मचारी संघ कुमाऊं क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा और प्रांतीय संगठन मंत्री गोविंद बिष्ट ने कहा कि वन विकास निगम के कर्मचारी अपने मूल काम के साथ गौला नदी समेत विभिन्न नदियों से खनन सामग्री एकत्र कर इसका भंडारण करने के पश्चात आम जनता को उक्त खनन सामग्री कम पैसों में बिक्री कर सकते हैं।

इसके अलावा विभिन्न प्रकाष्टों की लकड़ी का फर्नीचर बनाकर उसे रियायती दरों में जनता को बेचा जा सकता है, इससे निगम को भी भारी लाभ पहुंचेगा तथा जनता की भी जेबें कम कटेगीं, उन्होंने कहा कि स्केलर वनरक्षक के समकक्ष होता है।

इसलिए स्केलर का मूल ग्रेड में 100 रुपए बढ़ाकर उसे 2000 रुपए किया जाए, वन निगम के कर्मचारियों को ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन वर्दी मुहैया कराई जाए, अग्निकाल में रखे जाने वाले श्रमिक सत्र के प्रारंभ में ही तैनात कर दिए जाएं, साथ ही वन विकास निगम में तत्काल स्थाई श्रमिकों की नियुक्ति की जाए, ताकि तमाम कार्य प्रभावित न हो सके।

सभी मांगों पर प्रबंध निदेशक गिरजा शंकर पांडे ने सहानुभूति पूर्वक कार्रवाई करने का उन्हें आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *