राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी के प्लेसमेंट सेल एवं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी परिसर के बीच हुआ एमओयू साइन
आज दिनांक का 31 जुलाई 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी के प्लेसमेंट सेल एवं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी परिसर के बीच विभिन्न कौशल विकास पाठ्यक्रमों को निःशुल्क संचालित करने से संबंधित एमओयू हुआ।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी परिसर के डीन एकेडमिक्स डॉ0 एम0सी0 लोहनी तथा स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर कमलेश पडलिया मौजूद रहे।
प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने बताया कि सरकार वर्तमान में कौशल विकास पर अत्यंत फोकस कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए ये एमओयू साइन किया गया जिससे छात्राओं को नि:शुल्क कौशल विकास से सम्बन्धित आधारभूत ज्ञान दिया जा सके जिससे आगे चलकर छात्राएं अपने कैरियर निर्माण में इससे लाभ उठा सकें।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक्स डॉ0 एम0सी0 लोहनी ने बताया कि विज्ञान ने मानव सभ्यता के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विज्ञानी अनुसंधान और तकनीकी नवाचारों से हमारे समाज में व्यापक परिवर्तन आया है। विश्वविद्यालय वर्तमान में नवाचारी एवं विज्ञान के क्षेत्र में अनेक मुकाम हासिल कर चुका है। इसको जन-जन तक पहुंचाने हेतु आज विश्वविद्यालय ने यह एमओयू साइन किया है।
महाविद्यालय के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि इसके अंर्तगत छात्राओं को डेटा एक्सेल के साथ मॉडलिंग, वेब साइट डिजाइनिंग, टैली के साथ अकाउंटिंग, संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित नई तकनीकी से सम्बन्धित कोर्स कराए जाएंगे।
इस दौरान ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ कंप्यूटिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर कमलेश पढलिया भी मौजूद रहे।