कोटा: सी एल चौधरी आल इंडिया गार्ड काउंसिल द्वारा सम्मानित.

Spread the love

कोटा राजस्थान : आज 31 जुलाई 2024 को ट्रेन मेनेजर श्री सी एल चौधरी को उनकी 38 वर्ष की विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

आपको 2005 एवं 2006 में जी एम अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज जैन, स्टेशन निदेशक श्री नंद किशोर मीणा, क्षेत्रीय परिवैक्षक लाबी पश्चिम मध्य रेलवे श्री पवन जैन, सचिव श्री राम सिंह, कला संस्कृति सेवी देवेंद्र कुमार सक्सेना, श्री गोविंद ठाकुर,सुश्री कविता ठाकुर, सुश्री ममता ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि श्री चौधरी का जन्म 3-7-1964 में उत्तर प्रदेश के गांव पचावरी तहसील इगलास जिला अलीगढ़ में हुआ।

आपने कृषि क्षेत्र में बीएससी की उपाधि प्राप्त करने के बाद भारतीय रेल सेवा में 1984 में भरतपूर में पदेन हुए और राजधानी सहित सभी प्रमुख ट्रेनों में मेनेजर रहे।

आपके परिवार में धर्म पत्नि श्रीमती वीरमति चौधरी, पुत्री सुश्री कविता ठाकुर, गोविंद ठाकुर, ममता ठाकुर हैं।

इस अवसर पर उन्हैं अनेक लोगों ने बधाई एवं शुभ कामनाएँ दी । इस अवसर पर रेलवे हाऊसिंग सोसायटी में स्नेह भोज का भव्य आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *