आज दिनांक 29 जुलाई 2024 को प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह के अध्यक्षता एवं संयोजक एन०ई०पी०- 2020 डॉ० राकेश रतूड़ी के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल मे नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल श्री विक्रम सिंह नेगी रहे।
उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जीवन मे शिक्षा का महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें अपने उद्देश्यों को निर्धारित करने, कठोर परिश्रम करने, निरंतर प्रयास एवं एकाग्रचित होकर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ० राकेश रतूड़ी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० प्रमोद सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के समस्त विषयों के विभागाध्यक्षो एवं समस्त प्राध्यापकों द्वारा नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को अपने विषय संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही साथ महाविद्यालय मे छात्र छात्राओं हेतु गठित विभिन्न महत्वपूर्ण समितियां के संयोजकों द्वारा विभिन्न समितियों के संदर्भ में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी वर्ग एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।