राजकीय डिग्री कॉलेज जखोली में 4 दिवसीय बीएफएसआई सर्टिफिकेट प्रोग्राम का समापन

Spread the love

भारत के अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार ने बीएफएसआई क्षेत्र में उत्तराखंड के युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रम, प्रोजेक्ट गौरव के अंतर्गत 4 दिवसीय बीएफएसआई सर्टिफिकेट प्रोग्राम राजकीय डिग्री कॉलेज जखोली मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर एनएससी के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभागियों को वित्तीय क्षेत्र की विभिन्न जानकारियाँ जैसे- बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ और बीमा कोर्स में बीएफएसआई-वास्तुकला, म्युचुअल फंड में निवेश, पूंजी बाज़ारों में निवेश, प्रतिभूतियों के लिए आयकर और जीएसटी तथा फिन-तकनीक, वित्तीय क्षेत्र ममें विभिन्न संस्थाओं की भूमिका, भुगतान माध्यमों, वितते बाजार, एंटी-मनी लाण्डरिंग, एसेट आवंटन, व्यवस्थित निवेश योजनाओं, SIP’s, स्टॉक मार्केट, खरीद बिक्री इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की |

इस अवसर पर कॉलेज के NSE नोडल अधिकारी डॉ. विकास शुक्ला ने कहा कि बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ और बीमा (बीएफएसआई वास्तुकला) की शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है और इसे पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाया जाना चाहिए।

इसके अलावा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० (कु.) माधुरी ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित होने जा रहे PROJECT GAURAV के अंतर्गत NSE पर कार्यशाला युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में एक मील का पत्थर सिद्ध होगी।

साथ ही उन्होने कॉलेज के NSE नोडल अधिकारी डॉ. विकास शुक्ला को सफल समन्वय के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० देवेश चन्द्र, डॉ० सुभाष कुमार और कार्यालय कर्मचारी श्री देवेंद्र सिंह बूटोला मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *