26 जुलाई 2024: आज राजकीय महाविद्यालय जखोली रुद्रप्रयाग में कारगिल विजय दिवस का हुआ आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य महोदय डॉ. (कु.) माधुरी जी ,सभी प्राध्यापकों ,कार्यालय अध्यक्ष , कर्मचारी गणों एवं छात्र-छात्राओं ने ने दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम का संचालन श्री देवेश चन्द्र जी के द्वारा किया गया । प्राचार्य जी एवं शिक्षकों ने भारत-पाक विभाजन से लेकर भारत-पाक कश्मीर मुद्दे पर चलने वाली वार्ता एवं युद्ध के क्रम की यथास्थिति 1965, 1971,1999 कारगिल युद्ध का उल्लेख किया और साथ ही मरणोपरांत मिलने वाले परमवीर चक्र विजेताओं से छात्रों को अवगत कराया।
इस कार्यकम में समस्त प्राध्यापकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे
राजकीय महाविद्यालय जखोली रुद्रप्रयाग में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि समर्पित की गई।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com