लोक पर्व हरेला के अवसर पर महविद्यालय पाबौ में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय पाबौ के परिसर में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, राष्ट्रीय गंगा स्वच्छ मिशन एवम् राज्य परियोजना प्रवंधन नमामि गंगे देहरादून के तत्वाथान में दिनांक 16 जुलाई, 2024 से 23 जुलाई, 2024 तक उत्तराखंड का लोकप्रिय पर्व हरेला के उपलक्ष्य में आज दिनांक 22 जुलाई को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में छात्र- छात्राओं द्वारा बड़े उत्साह से वृक्षारोपण कार्यक्रम को संपादित कर हरेला पर्व को मनाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं छात्र- छात्राओं द्वारा महाविद्यालय को ग्रीन कैंपस बनाने हेतु पाम, एरोबिक, मोर पंखी, गोल्डन साइप्रस, अनार एवं पोंग के वृक्ष रोपित किये गये।

इसके साथ ही वृक्षों के लिए उपयुक्त मिटटी एवं खाद की भी व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 शर्मा द्वारा छात्र- छात्राओं को वृक्षों की हमारे जीवन में उपयोगिता और पर्यावरण को संतुलित रखने के वारे में अवगत कराया गया तथा रोपित पौधों की नियमित देखभाल और उसकी रक्षा करने के लिए समस्त स्टाफ को भी अपना योगदान देने हेतु कहा गया

नमामि गंगे के नोडल डॉ0 मुकेश शाह ने भी इस अवसर पर सभी को उत्तराखंड की संस्कृति की पहचान लोक पर्व हरेला की बधाई देते हुये, छात्रों कों अपने घरों, गाँव , पंचायत घर एवं महाविद्यालय में अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया गया।

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों द्वारा भी अपना सहयोग प्रदान किया गया।
इसी क्रम में महाविद्यालय के सभागार में नदियों की स्वच्छता एवं उनकी मानव जीवन में उपयोगिता विषय पर एक गोष्टी का भी आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा नदियों की सांस्कृतिक एवं आर्थिक उपयोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

उक्त कार्यक्रम का सम्पूर्ण प्रवंधन महाविद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में नमामि गंगे के नोडल डॉ0 मुकेश शाह एवं महाविद्यालय में गठित नमामि गंगे समिति के सभी सदस्यों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों में डॉ0 गणेश चंद, डॉ0 तनूजा रावत, डॉ0 सुनीता चौहान, डॉ0 सौरभ सिंह, डॉ0 जय प्रकाश पंवार, डॉ0 सरिता एवम् कर्मचारीगण श्री विजेंद्र,श्रीमती सोनी, अनुराधा तथा महाविद्यालय के 54 छात्र- छात्राये भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *