हरिद्वार: ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन को जनता से छलावा बताया।
उन्होंने अघोषित विद्युत कटौती पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जल जीवन मिशन के बजट को ठिकाने लगाने में लगी है।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार जल जीवन मिशन के 650 करोड़ के बजट की बंदरबांट करने में लगी है।
उनका कहना है कि उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के कामों का ठेका गुजरात, दिल्ली व यूपी की कम्पनियों को दिया गया, क्या उत्तराखंड के हिस्से एक भी काम नहीं। उन्होंने बताया कि एक ही कंपनी को 24-24 ठेके थमा दिए गए।
जल जीवन मिशन के तहत किए का रहे कार्यों की भी गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जो पाईप लाईन डाली जा रही है, वह पीवीसी की है, जिससे जल्द ही उन लाइनों में लीकेज की प्राब्लम आ रही है, जबकि सही होता कि वहां पीवीसी की जगह एचडीपी लाईन डाली जानी चाहिए थी।
बिजली की अघोषित कटौती पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद यह बिजली की दरें बार-बार बढ़ाकर सरकार आम जनता पर महंगाई का और बोझ लाद रही है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com