हरिद्वार। होली के त्योहार और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कल दिनांक 14/03/2024 को हरिद्वार पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने अलग-अलग स्थानों में सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन कराए बिना मकान किराये पर देने वाले 25 मकान मालिकों पर 2.50 लाख का जुर्माना लगाया। पुलिस द्वारा सभी को हिदायत दी गई कि, बिना सत्यापन करायें, कोई भी किरायेदार न रखें।
14/03/2024, बृहस्पतिवार को कोतवाली के खड़खड़ी, मायापुर, पुराना औद्योगिक चौकी क्षेत्र सहित कई इलाकों में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। स्थानीय पुलिस और एसएसबी की टीम ने फ्लैग मार्च भी किया। सत्यापन के दौरान 25 मकान मालिक ऐसे मिले, जिन्होंने किरायेदारों का सत्यापन ही नहीं कराया और किरायेदारों को कमरे किराए पर दे दिए। पुलिस ने उन्हें चेतावनी देते हुए 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 25 मकान मालिकों के चालान करते हुए कुल दो लाख पचास हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। इस दौरान एसआई विक्रम सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह रावत, संजीत कंडारी, एएसआई अरविंद, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।