T-20 विश्वकप 2024, 4 जून 2024 से 30 जून 2024 तक संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज के संयुक्त तत्वावधान में खेला जाएगा। इस बार कुल 20 टीमें T-20 विश्वकप-2024 में शामिल हुई हैं।
आईसीसी रैंकिंग की टाप दस टीमों के अलावा मेजबान होने के नाते अमेरिका और वेस्टइंडीज की टीमें सीधे तौर पर इस विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर गई हैं तो वहीं एशिया से नेपाल और ओमान ने भी क्वालीफाई किया है। युगांडा ने इतिहास रचते हुए T-20 विश्वकप-2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है तो वहीं जिम्बाब्वे इस विश्वकप से बाहर हो गया है।
इन 20 टीमों को 5-5 टीमों के कुल चार ग्रुप में बांट दिया जाएगा फिर इन सभी ग्रुपों की टाप दो-दो टीमें सुपर आठ के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर आठ में पहुंची इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा और प्रत्येक ग्रुप की टाप दो टीमें ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
T-20 विश्वकप 2024 में शामिल कुल 20 टीमें इस प्रकार हैं:-
आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश (शीर्ष दस टीम) कनाडा, नेपाल, ओमान और पापुआ न्यू गिनी, आयरलैंड, स्काॅटलैंड, नामीबिया और युगांडा (क्वालीफाई) अमेरिका और वेस्टइंडीज (मेजबान टीमें)