हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की नॉर्थ-जोन चैम्पियनशिप के लिए महिला बॉक्सिंग टीम का चयन किया गया है। संयोजिका डॉ. बिन्दु मलिक ने बताया कि महिला बाक्सिंग टीम लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, फगवाड़ा में गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।
महिला बाक्सिंग टीम में कोमल बिष्ट (भार श्रेणी 60-63 किग्रा), हिमांशी (भार श्रेणी 45-48 किग्रा), खुशी (भार श्रेणी 57-60 किग्रा), संजना शर्मा (भार श्रेणी 81 किग्रा से अधिक), शिवानी (भार श्रेणी 48-50 किग्रा) और दीपिका (भार श्रेणी 50-52 किग्रा) का चयन किया गया है। टीम जनवरी माह में प्रतिभाग करेगी।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर प्रो. सुचित्रा मलिक, डॉ. रितु अरोडा, डॉ. रीना वर्मा, हिमानी शर्मा, क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. अजय मलिक आदि मौजूद थे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com