23 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा को लेकर पुण्यदायी सेवा समिति ने किया बैठक का आयोजन

Spread the love

हरिद्वार। श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.)और पुण्यदायी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 23 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा को लेकर गुरुबख्श विहार, कनखल में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।

समिति के प्रांत प्रभारी श्री रविन्द्र गोयल ने बताया,कि राजधानी दिल्ली से 27 सितम्बर 2024 को सुबह 10 बजे यात्रा चलकर शाम 4.30 बजे उत्तराखंड के नारसन बार्डर पहुंचेगी। जहां यात्रा का भव्य स्वागत पुण्यदायी सेवा समिति करके उन्हें निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला, हरिद्वार लेकर आएगी।

अगले दिन 28 सितम्बर 2024 शनिवार को यात्रा सुबह 9 बजे भूपतवाला से शुरु होकर,सूखी नदी खडखडी,भीमगौडा,हर की पौडी मार्ग,अपर रोड, शिवमूर्ति चौक होती हुई कनखल सतीघाट पर दोपहर 1 बजे पहुंचेगी।

जहां समिति 100 किलो दूध की धारा व वैदिक रीति के साथ उन सभी हजारों अस्थि कलशों का विसर्जन करेगी।श्री गोयल ने कहा,कि इस संदर्भ में राजधानी दिल्ली में श्री देवोत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल नरेन्द्र व महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा, संगठन मंत्री दीपक गुप्ता से बातचीत हो चुकी है।

इस पूरे कार्य में श्री गोयल ने अपने पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। बैठक में श्री बी.के.मेहता, आंनद प्रकाश टुटेजा, अवनीश गोयल, अशोक गुप्ता,ओडी शर्मा,अजय पाठक, डाक्टर संदीप मलिक,पं.प्रेमचंद पोखरियाल, सुनील मोदी,भारत भूषण, महेश चन्द्र काला,जानकी प्रसाद, ओमदत्त शर्मा, अरुण कुमार गुप्ता,टीकम सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *