हरिद्वार- 5नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर हरिद्वार शहर का यातायात प्लान

Spread the love

हरिद्वार- दिनांक 05/11/25 को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर हरिद्वार शहर का यातायात प्लानः-

1- दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-पंजाब से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-

👉🏻 दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरूकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक-हरिद्वार।

👉🏻 पार्किंग-(अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू)

यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-

👉🏻 दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-नगलाइमरती-लक्सर-फेरूपुर-जगजीतपुर-एस0एम0तिराहा-शनिचौक मात्रसदन पुलिया

👉🏻 पार्किंग-(बैरागी कैम्प पार्किंग)

2- दिल्ली/पंजाब-हरियाणा से आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव बढने पर वाहनों का डायवर्जन रूट प्लान-

👉🏻 सहारनपुर-मण्डावर-भगवानपुर-अब्दुलकलाम चौक-नगलाइमरती-लक्सर-सुल्तानपुर-फेरूपुर-जगजीतपुर-एस0एम0 तिराहा-शनि चौक-मात्रसदन पुलिया

👉🏻 पार्किंग-(बैरागी कैम्प पार्किंग)

दिल्ली, मेरठ से आने वाले वाहनों का यातायात का दबाव बढ़ने पर नजीबाबाद जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान-

👉🏻दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-नगलाइमरती-लक्सर-बालावाली-बिजनौर-नजीबाबाद।

3- मुरादाबाद/नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग

👉🏻 (छोटे वाहनों के लिए) नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-चण्डीचौकी-चण्डीचौक

👉🏻 पार्किंग-(दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू)

👉🏻 (बड़े वाहनों के लिए) नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-4.2 डायवर्ट किया जायेगा

👉🏻 पार्किंग-(गौरीशंकर-नीलधारा)

4- देहरादून/ऋषिकेश से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-

👉🏻 देहरादून/ऋशिकेष-नेपालीफार्म-रायवाला-हरिद्वार।

👉🏻 पार्किंग-(लालजीवाला-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू)

5- देहरादून/ऋशिकेष (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ) से मेरठ-दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान-

👉🏻 देहरादून/ऋषिकेश-नेपालीफार्म-रायवाला-चण्डीचैक से NH 344 से मेरठ-दिल्ली

6- देहरादून/ऋषिकेश (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ) से नजीबाबाद जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान-

👉🏻 देहरादून/ऋषिकेश-नेपालीफार्म-रायवाला-चण्डी चौक-चण्डीचौकी की-श्यामपुर-नजीबाबाद

7- दिल्ली-पंजाब/हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले प्राईवेट बसों का रूट प्लान

👉🏻 नारसन-मंगलौर- नगलाइमरती-लक्सर-सुल्तानपुर-फेरूपुर-जगजीतपुर-एस0एम0तिराहा-शनिचौक -मात्रसदन पुलिया-(बैरागी कैम्प पार्किंग)

8- दिल्ली-पंजाब-हरियाणा से ऋशिकेष/देहरादून जाने वाले वाहनों हेतु रूट प्लानः-

👉🏻 नारसन-मंगलौर-अब्दुल कलाम चौक-मण्डावर-मोहण्ड से होते हुए देहरादून/ऋशिकेष जायेंगे।

आटो/विक्रम डायवर्जन-

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाने पर देहरादून/ऋषिकेश/रायवाला की तरफ से आने वाले विक्रम/आटो रिक्शा को फोरलेन जयराम मोड़ तक ही आने दिया जायेगा। जयराम मोड़ से आगे नही जायेंगे। यही पर सवारी उतार कर वापस जायेंगे।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान पुल जटवाडा/ज्वालापुर से आने वाले विक्रम/आटो रिक्शा रानीपुर मोड, देवपुरा होते हुए बस स्टेशन/रेलवे स्टेशन शिवमूर्ति तिराह से डायवर्जन यू-टर्न तुलसी चौक की ओर करते हुए कनखल की ओर तथा ज्वालापुर की तरफ जाने वाले बिक्रम/आटो रिक्शा को मायापुर फायर सर्विस से देवपुरा चौक होते हुए रानीपुर मोड से बीएचईएल तथा ज्वालापुर जा सकेगें।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/आटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड, देवपुरा होते हुए बस स्टेशन/रेलवे स्टेशन शिवमूर्ति तिराह से डायवर्जन यू-टर्न तुलसी चौक की ओर से होते हुए कनखल की ओर तथा ज्वालापुर की तरफ जाने वाले बिक्रम/आटो रिक्शा को मायापुर फायर सर्विस से देवपुरा चौक होते हुए रानीपुर मोड से बीएचईएल तथा ज्वालापुर जा सकेगें।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान ललतारा पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों विक्रम/आटो रिक्शा/टैक्सी का आवागमन प्रतिबन्धित रहेंगे।

9- कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत दिनांक 04.11.2025 की सांय 18:00 बजे से दिनांक 05.11.2025 को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व समाप्ति तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में समस्त भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा तथा भारी वाहनों को नारसन बॉर्डर, मण्डावर बॉर्डर, चिड़ियापुर बॉर्डर, सिडकुल,अब्दुल कलाम चौक रूड़की, देहरादून से समन्वय स्थापित कर भारी वाहनों को नेपाली फार्म और रायवाला में रूकवाया जायेगा।

यदि कोई भारी वाहन जनपद सीमा में प्रवेश करता है तो चमगादड़ टापू में पार्क कराया जायेगा।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व हेतु हरिद्वार शहर क्षेत्र का यातायात के प्रमुख बिन्दुः-

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत दिनांक 04.11.2025 की सांयः18:00 बजे से दिनांक 05.11.2025 को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व समाप्ति तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

दिल्ली-मेरठ-मुज्जफरनगर से आने वाले वाहन और छुटमलपुर, सहारनपुर रूट से आने वाले वाहन रूड़की नगलाइमरती से डायवर्ट किये जायेंगे और लक्सर-फेरूपुर-बैरागी कैम्प पार्किंग पहंचेंगे एवं यहीं पार्क किये जायेंगे।

देहरादून और नजीबाबाद रूट से आने वाले वाहनों केलिए पार्किंग व्यवस्था दीनदयाल पार्किंग, चमगादड़ टापू और पंतद्वीप पार्किंग में की जायेगी।

शहर क्षेत्र में शिवमूर्ति चौक अन्दर से बिक्रम/ई-रिक्षा को डायवर्ट किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *