हरिद्वार: पहाड़ी महासभा की नवनिर्वाचित कार्यकारणी का शपथग्रहण समारोह 25 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। आज महासभा के कार्यालय में नवनिर्वाचित अध्य्क्ष तरुण व्यास ने कार्यकारी का विस्तार करते शपथ ग्रहण पर चर्चा की।
तरुण व्यास ने कोषाध्यक्ष तरुण जोशी, कार्यकारी सदस्य- लता जोशी, निशा नौडीयाल, शुभम मंडोला, रवि बाबू शर्मा, दीपक पांडे, मनोज रावत, अतुल गोसाई, रमेश चंद्र पंत के नामो की घोषणा की।
तरुण व्यास ने बताया कि नव निर्वाचित कार्यकारणी को पहाड़ी महासभा की मजबूती के लिए कार्य किया जाएगा। बैठक में शपथ ग्रहण पर विस्तृत चर्चा की गई।
महासभा के महासचिव जसवन्त सिंह बिष्ट ने भी नवनिर्वाचित कार्यकारणी को बधाई दी।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com