हरिद्वार: मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून (उत्तराखंड) द्वारा 19 जनवरी, 2024 को घने कोहरे के साथ ही शीत दिवस की सम्भावना व्यक्त करते हुए चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की गयी है।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर, जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 19 जनवरी, 2024 को जनपद हरिद्वार के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्ध- शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों हेतु अवकाश घोषित करने का निर्देश जारी किया गया है।
उल्लंघन की स्थिति में सम्बन्धित विद्यालय के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से मान्य होगा।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com