हरिद्वार जिला स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज में दिनांक 5 फरवरी, 2025 को धनौरी पी.जी. कॉलेज और उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी भाषा के विकास में संस्कृत भाषा का योगदान और संस्कृत साहित्य में तनाव प्रबंधन के विविध स्वरुप आधारित विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है।
संगोष्ठी में उत्तराखंड राज्य के प्रबुद्धजनों के द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किये जायेंगे। संगोष्ठी में देश के अनेक राज्यों से प्रतिभागी हिस्सेदारी करेंगे।
कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अलका सैनी जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु और तैयारी का जायजा लेने हेतु कॉलेज में एक बैठक भी आहूत की गई।
कार्यक्रम संयोजक और हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. गौरव कुमार मिश्र ने कहा कि संगोष्ठी में उत्तराखंड राज्य के अलावा उत्तर प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात आदि राज्यों से प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।
संगोष्ठी को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों में संचालित किए जाने की योजना है। संगोष्ठी में आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य और शोधार्थियों द्वारा शोध पत्र प्रेषित किए गए हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त सहायक आचार्यगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।