हरिद्वार- स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल, दी गई भू समाधी

Spread the love

हरिद्वार- श्री विश्नोई आश्रम भीमगोड़ा के परमाध्यक्ष स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज को संत समाज एवं सामाजिक संस्थाओं व राजनीतिक लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके बाद इन दिवंगत संत को आश्रम परिसर में भू समाधि दी गई।

ब्रह्मलीन महंत राजेंद्रानंद महाराज के शिष्य प्रणवानंद महाराज ने विधिविधान संन्यास परम्परानुसार भू समाधि दी।भू समाधि में जयानंद,स्वामी रमतानंद,राघवानंद, प्रभुतानंद,नरेशानंद, जगदेवानंद, विश्वंभरानन्द,स्वामी सर्वानंद,गोविंद शरणानंद, अमृतानन्द,विश्वात्मानंद, गजानंद,सागरानंद,शतानंद,स्वामी गोविंद शरणानंद सहयोग किया।

बताते चलें कि कल शुक्रवार को स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज का हरियाणा के सिरसा डबवाली में एक धार्मिक यात्रा के आयोजन में हृदयाघात होने से देहांत हो गया था।

महंत राजेंद्रानन्द महाराज ने बाल्य अवस्था से सनातन धर्म संस्कृति को मजबूत करने के लिए जीवन पर्यंत गौ,गंगा,गीता की सेवा करते हुए भगवान जम्भेश्वर का गुणगान किया और देश के विश्नोई समाज को भगवान जम्भेश्वर की महिमा बताई। उन्हें अपने ब्रह्मलीन होने का पूर्वाभास हो गया था। उन्होंने अपने प्रवचन में कही थी यह बात।

 

जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमहंत महेश पुरी ने बताया कि महंत राजेंद्रानन्द एक विलक्षण प्रतिभा के संत थे उन्होंने आश्रम परम्पराओं को बढ़ाने में कोई कोर कमी नहीं छोड़ी।महामंडलेश्वर चिदविलाशानंद सरस्वती एवं महामंडलेश्वर अनंतानंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत स्वामी राजेंद्रानन्द महाराज ने देश में संत समाज की महिमा को प्रकाशित करने का काम किया।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत राजेंद्रानंद महाराज का समूचा जीवन देश,समाज ओर सनातन धर्म को समर्पित था उन्होंने जीवन भर समाजहित में कार्य किया,महंतश्री ने विश्नोई समाज को राष्ट्रीय पटल पर नई पहचान दिलाने का काम किया।

ब्रह्मलीन महंत राजेंद्रानंद महाराज को महामंडलेश्वर दुर्गादास,महंत दिनेशदास,महंत रविदेव शास्त्री,महंत हरिहरानंद,निर्धन निकेतन के परमाध्यक्ष ऋषि रामकृष्ण, महामंडलेश्वर बाबा हठयोगी,महामंडलेश्वर चिदविलाशानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर अनंतानंद महाराज,श्रीमहंत विष्णुदास महाराज, आचार्य कृष्णानंद ऋषिकेश,स्वामी सत्यप्रकाश भोपालगढ़, स्वामी कृष्णानंद, स्वामी आत्मदेव ,स्वामी रामेश्वरामानंद ,स्वामी विष्णुद्याल, महेशानंद, आचार्य स्वामी रामश्रनानंद,स्वामी शिवानंद, स्वामी सुखदेव मुनि, अखिलेश मुनि,आचार्य डॉ स्वामी सुदेवानंद महाराज, जसरांदास महाराज, रामशरणानंद , रमतानंद, शिवानंद, महेशा नन्द,श्रीमहंत गोपाल गिरि,महंत प्रेमदास जांभा, जयानंद, स्वामीरमतानंद, राघवानंद, प्रभुतानंद ,नरेशानंद, जगदेवानंद, विश्मभ्रानंद, विश्वात्मानंद,  गजानंद,सागरानंद,शतानंद, अखिलेशानंद ,धर्मेंद्र विश्नोई, दीपक विश्नोई,कर्मवीर विश्नोई,शुभम् चौधरी,सहित हरियाणा, राजस्थान, पंजाब,उत्तर प्रदेश, दिल्ली,के हजारों श्रद्धालु भक्तों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *