हरिद्वार : बीएचईएल रानीपुर मध्य मार्ग पर भगत सिंह चौक से पहले तेज रफ्तार चल रही बोलेरो कार ने स्कूटी पर जा रहे बीएचईएल से सेवानिवृत्त दंपति को साइड मार दी जिससे उन्हें गंभीर चोट आई हैं।
जानकारी के अनुसार घटना बीते मंगलवार रात्रि लगभग 10:15 बजे की है। योगी विहार कॉलोनी निवासी देवाशीष भट्टाचार्य अपनी पत्नी अनुराधा भट्टाचार्य के साथ सेक्टर 2 से अपने घर के लिए जा रहे थे तो भगत सिंह चौक से पहले पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार ने उन्हें साइड मार दी और भाग निकले, टक्कर लगने से वह दंपति गिर गए जिससे उन दोनों को को गंभीर चोटे आई हैं।
दोनों को बीएचईएल के अस्पताल ले जाया गया, जहां पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए तुरंत उन्हें जॉली ग्रांट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
देवाशीष भट्टाचार्य बीएचईएल से रिटायर्ड है तो वही उनकी पत्नी अनुराधा भट्टाचार्य ईएमबी के स्कूल विद्या मंदिर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं।
परिजनों की ओर से इस घटना के संबंध में अज्ञात बोलेरो कार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है ।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com