हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में महिला को सम्मोहित कर लाखों के गहनों की ठगी करने का मामला रुड़की से सामने आया है।
जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मुक्तुलपुरी निवासी लक्ष्मी बंसल किसी कार्य से नहर किनारे स्थित विधायक के कैंप कार्यालय गई थी। वहां से वापस लौटते समय नेहरू स्टेडियम के समीप उन्हें एक व्यक्ति मिला और उनके हाथों में पैसे दिए और उनसे बात करनी शुरू कर दी।
कुछ देर बातों के बाद महिला उक्त व्यक्ति के झांसे में आ गई और उन्होंने अपने कानों के कुंडल, गले का लॉकेट समेत अन्य ज्वैलरी उतारकर उक्त व्यक्ति को दे दी। इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती आरोपी मौके से फरार हो गया। अपने साथ ठगी का अहसास होने पर महिला ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी।
परिजनों ने पुलिस को बताया और मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से जानकारी लेने के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। वहीं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com